भदोही, दिसम्बर 20 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कृषि विभाग द्वारा अब तक जिले में एक लाख 58 हजार पांच सौ किसानों का फार्मर रजिस्ट्री का काम किया जा चुका है। जबकि शेष करीब 75 हजार किसानों का फार्मर रजिस्ट्री कराने का काम तेजी से चल रहा है। कृषि विभाग द्वारा कैंप लगाकर किसानों को इसके प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। उप कृषि निदेशक डा. अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि पीएम सम्मान निधि से लाभान्वित होने वाले किसानों के लिए अब फार्मर रजिस्ट्री जरूरी कर दी गई है। जिले में अब तक कुल एक लाख 58 हजार पांच सौ किसानों का फार्मर रजिस्ट्री हो चुका है। फार्मर रजिस्ट्री एक बुनियादी रजिस्ट्री है। जिसमें किसानों का पूरा विवरण दर्ज होगा। किसान रजिस्ट्री, किसानों का डिजिटल डाटा बेस होगा। इसमें किसान की यूनिक आईडी बनाई जाएगी। फार्मर रजिस्ट्री से कुल दो लाख 25 हजार किसा...