प्रयागराज, जनवरी 17 -- प्रयागराज। मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत जिले के मतदाताओं को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। निर्वाचन कार्यालय की ओर से पहले दिन एक लाख 26 हजार 176 वोटरों को नोटिस दिया गया। इसमें सबसे ज्यादा 30 हजार 104 नोटिस इलाहाबाद पश्चिम, 20 हजार 407 सोरांव, 14 हजार 618 मेजा, 13 हजार 130 मतदाताओं को कोरांव, 12 हजार 476 मतदाताओं को इलाहाबाद उत्तर, 10 हजार 618 वोटरों को बारा, सात हजार 329 वोटरों को इलाहाबाद दक्षिण, छह हजार 516 वोटरों को प्रतापपुर, पांच हजार 249 वोटरों को हंडिया, चार हजार 628 को फूलपुर, 556 वोटरों को फाफामऊ, 545 वोटरों को करछना में नोटिस दी गई है। जिले में कुल दो लाख 87 हजार से अधिक नोटिस जारी करने हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...