सीतापुर, मार्च 6 -- हरगांव। विद्युत उपकेंद्र हरगांव के अलग-अलग फीडरों से पोषित गांवो में क्षेत्रीय अभियंता एवं उनकी पूरी टीम द्वारा मेगा डिस्कनेक्शन एवं राजस्व वसूली अभियान चला कर लगभग एक लाख पच्चीस हजार रुपये का राजस्व जमा कराया गया। दो व्यक्तियों के खिलाफ धारा 135 में मुकदमा दर्ज कराया गया। इन्ही गांवो में सरकार द्वारा एकमुश्त योजना चलाई गई थी, योजना वर्ष 2025 के तहत बकाया होने पर पूर्व में जो कनेक्शन काटे गए थे। उनको पुनः चेक करने पर वह संयोजन बिना राजस्व जमा कराकर 22 उपभोक्ताओं द्वारा जोड़ लिया गया था, जिनके खिलाफ विभागीय नियमानुसार धारा 138 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...