भदोही, नवम्बर 19 -- भदोही, संवाददाता। शहर के दरोपुर स्थित पूर्व चेयरमैन अशोक जायसवाल के आवास पर बुधवार को अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद काशी प्रांत की प्रांतीय बैठक हुई। इस दौरान संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा किया गया। परिषद के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ईश्वरीय प्रसाद ने कहा कि आगामी साल जनवरी माह में परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डा. प्रवीण भाई तोगड़िया का पांच दिवसीय प्रवास है। जिसके संबंध में कार्य योजना तैयार किया गया। सम्पूर्ण देश में एक लाख श्री हनुमान चालीसा पाठ का समिति का निर्माण का लक्ष्य रखा गया। बैठक में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के काशी प्रांत महामंत्री तरुण कुमार शुक्ल तथा प्रांत संगठन महामंत्री संजय दुबे ने संगठन मजबूती पर बल दिया। इस मौके पर कार्याध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह संतोष दुबे, प्रभाकर तिवारी, नंदलाल, चंद्र प्रकाश दुबे,...