अलीगढ़, नवम्बर 19 -- n पूर्व में 318010 किसानों को दिया 20वीं किस्त का लाभ n सम्मान निधि के रूप में दिए गए थे 63.60 करोड़ रुपये n इस बार फार्मर रजिस्ट्री न बनवाने पर किसानों को हो सकता है नुकसान अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। आज किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी होनी है। लेकिन इस बार एक लाख से अधिक किसानों को पीएम सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पाएगा। इनका डिजिटल डाटा अभी तक तैयार नहीं हो पाया है। शासन की ओर से हर हाल में किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाए जाने के निर्देश है। इसके लिए प्रशासन ने कर्मचारियों को इस काम पर लगाया हुआ है। जिले में 355898 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बननी है। मगर, तीन दिन पहले तक 226301 किसानों की ही रजिस्ट्री तैयार हो पाई। फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ दिया जाना है। किसान सम्...