फतेहपुर, नवम्बर 28 -- फतेहपुर, संवाददाता। दोआबा के तीनों डिवीजनों के तहत एक लाख से अधिक के उपभोक्ताओं की भी लंबी लिस्ट है। जिन पर विभाग को करीब छह अरब रुपये की बकाएदारी है जिन्हे चिंहित कर बिजली राहत योजना के तहत बकाया जमा करवाए जाने की विभाग तैयारी कर रहा है। दिसम्बर माह से तीन चरणों में लागू होने वाली बिजली बिल राहत योजना के तहत उपभोक्ताओं को शत प्रतिशत ब्याज के साथ ही मूलधन में भी 25 प्रतिश की छूट दी जानी है। तीन माह तक चलने वाली इस योजना के चलते विभाग ने एक लाख से अधिक के बकाएदारों को चिंहित कर लिया है। जिनसे प्राथमिकता के आधार पर बकाया जमा करवाए जाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। बताते हैं कि तीनों डिवीजनों के तहत 23,500 से अधिक उपभोक्ता एक लाख से अधिक की लिस्ट में शामिल हैं। जिन पर विभाग का करीब 6.03 अरब रुपये की बकाएदारी है। इस बका...