मोतिहारी, अगस्त 2 -- मोतिहारी। बलुआ टाल मोतिहारी स्थित एक मैरिज हॉल में किसान सुराज दल का स्थापना दिवस मनाया गया। अध्यक्षता विजय पांडेय और मंच संचालन नरेंद्र सिंह पारस ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिदयाल कुशवाहा ने कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव तक एक लाख सदस्य बनाएगी। अगस्त महीने में राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन पार्टी करेगी। उस अधिवेशन में पार्टी आगामी रणनीति तय करके फैसले लेगी। पार्टी ने इस बैठक में तय किया है कि इस विधान सभा में कम से कम 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सितंबर महीने में पार्टी किसान संसद का आयोजन करेगी, जिसमें उत्तर बिहार से 10 हजार किसान को लाने का लक्ष्य तय किया गया है। बेतिया राज की जमीन पर जो सरकार ने काला कानून लाया है, उसके विरुद्ध पार्टी ने तय किया है किसान हित में एक बड़ा आंदोलन खड़ा ...