मधुबनी, नवम्बर 5 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जयनगर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बुधवार को जयनगर कमला बैरेज घाट पर एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी।इनमे बड़ी संख्या में नेपाल के लोग भी थे। भगतों ने भगतई का प्रदर्शन किया। बैरेज घाट पर मां कमला की पूजा आराधना की। पूजा कमिटी के द्वारा देवी देवताओं की भव्य प्रतिमा का निर्माण कर आकर्षक पंडाल में स्थापित किया गया है। श्रद्धालुओं के सेवार्थ सक्रिय रहे कमिटी के कार्यकर्ता। जयनगर मुख्यालय से 2 किमी दूर इतिहास प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शिलानाथ महादेव मंदिर में पूजा आराधना की। शिलानाथ धाम स्थित डीबी कॉलेज के निकट उत्तर बिहार का सबसे बड़ा कार्तिक पूर्णिमा मेले का श्रद्धालुओं ने लुत्फ उठाया। यहां दो दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेला लगा है। जयनगर में मंगलवार की शाम से...