बांदा, नवम्बर 28 -- बांदा। संवाददाता बबेरू कोतवाली के एक गांव निवासी 19 वर्षीय युवती अपने प्रेमी के संग फरार हो गई। घर से एक लाख रुपये नकदी व जेवर, कई मोबाइल भी ले गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पिता ने पुलिस को तहरीर में बताया कि 11 नवंबर की रात सभी लोग सो रहे थे। रात करीब 12 बजे नींद खुली तो 19 वर्षीय बेटी गायब थी। अलमारी में उसी के ब्याह के लिए रखे एक लाख पांच हजार रुपये व सोने-चांदी के जेवर भी गायब थे। पुत्री मेरा व बाबा के मोबाइल भी ले गई है। 12 नवंबर को कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी लेकिन खोजने पर पता चला है कि बबेरू कस्बे के गांधी नगर मोहल्ला निवासी शाहिल खान पुत्र अब्दल राशिद उसे शादी का झांसा देकर भगा ले गया है। पुलिस ने शाहिल के खिलाफ युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...