गाजीपुर, जून 10 -- जमानिया। उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया के निर्देश पर स्टेशन बाजार निवासी जावेद खान पुत्र स्व. अकबर खान सोमवार को तहसीलदार राम नारायण वर्मा ने राजस्व कर्मियों के साथ पहुंचकर एक लाख रुपए की कर की वसूली किया। तहसीलदार ने बताया कि परिवहन विभाग ट्रैफिक नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए कार्य करता है। यह विभाग वाहन पंजीकरण की प्रक्रिया को भी संचालित करता है। सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए भी कार्य करता है। जिसके तहत से एक लाख रुपए की परिवहन कर की वसूल किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...