बगहा, सितम्बर 7 -- नरकटियागंज। शिकारपुर थाना के धुमनगर गदियानी टोला के एक ठेकेदार ने उधार में लिए रुपए हड़प लिए हैं। मामले में चनपटिया थाना के शिव कुमार साह ने शिकारपुर थाने में आवेदन सौंपा है। आवेदन के मुताबिक चनपटिया में उसकी दुकान में धुमनगर गदियानी टोला निवासी छोटे खां उसके होटल में हमेशा खाना खाने आता था। इसकी वजह से उससे जान पहचान हो गई थी। वर्ष 2021 में वह होटल में आया और एक लाख रुपए उधार मांगे। कहा कि एक लाख रुपए पीसी देना है, नहीं दिया तो भारी नुकसान हो जाएगा। 20 - 25 दिन में रुपए वापस लौटा देंने की बात कही। वह उसकी बातों में आ कर एक लाख रुपए उधार दे दिया। इस एवज में उसने एक चेक भी दिया है। बाद में वह होटल में आना छोड़ दिया। उसने जब भी उधार के रुपए की मांग की तो वह टाल मटोल करने लगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...