गोपालगंज, मार्च 10 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता थाना क्षेत्र के बथुआ धर्मपरसा गांव में शादी तय होने के बाद उपहार आदि में एक लाख रुपए लेने के बाद बाइक नहीं दिए जाने पर वर पक्ष ने शादी करने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि सीवान जिले के धनौती थाना के सलेमपुर गांव के अनिल कुमार मांझी के पुत्री की शादी बथुआ धर्मपरसा गांव के सत्येंद्र कुमार से तय हुई थी । छह मार्च को तिलक व सात मार्च को बरात की तिथि निर्धारित हुई थी। वधू पक्ष ने उपहार आदि में एक लाख रुपए दे दिए। तिलक से दो दिन पूर्व लड़के के घरवाले अपाची बाइक की मांग करने लगे । बाइक नहीं देने पर शादी से इनकार कर दिया। इस मामले में लड़की के पिता ने लड़का पक्ष के जितेंद्र , धर्मेंद्र मांझी , अमित कुमार सहित चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...