भागलपुर, सितम्बर 17 -- कोसी स्नातक विधान परिषद के पूर्व राजद प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता (युवा राजद) डॉ. नितेश यादव ने कहा कि विधान परिषद चुनाव के लिए मतदाताओं के पंजीकरण को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद 30 सितंबर से छह नवंबर तक स्नातक वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाया जा सकेगा। डॉ. नितेश ने आश्चर्य जताया कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच एमएलसी चुनाव की अधिसूचना जारी करना सत्ता पक्ष को लाभ पहुंचाने की कोशिश है। उन्होंने संकल्प लिया कि कोसी स्नातक क्षेत्र के 14 जिलों में एक लाख नए मतदाताओं को राजद कार्यकर्ताओं के सहयोग से पंजीकृत कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...