मुजफ्फरपुर, अप्रैल 9 -- मुजफ्फरपुर। नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से एक महिला अपनी चार साल की मासूम बच्ची को लेकर फरार हो गई। साथ में एक लाख रुपये के गहने और नकदी भी ले गई। इस संबंध में महिला के पति ने नगर थाना में केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी अपनी मौसी के यहां जाने की बात कहकर घर से निकली थी। काफी खोजबीन की गई, लेकिन पता नहीं चला। नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...