प्रयागराज, जुलाई 25 -- कौशाम्बी के कोखराज के समीप हाईवे पर लगभग दो महीने पहले ट्रेलर चालक की हत्या कर 3.80 करोड़ रुपये मूल्य का कॉपर लूटने वाले गिरोह के फरार एक लाख के इनामी बदमाश जौनपुर के कार्तिक राजभर को एसटीएफ ने गुरुवार को पटियाला पंजाब से पकड़ा। गिरोह के मुखिया संतोष राजभर उर्फ राजू की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो चुकी है। वहीं एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है। कोखराज के समीप हाईवे पर 15 मई को कार्तिक राजभर निवासी पोरई खुर्द थाना खेतासराय, जौनपुर ने अपने साथी रंजीत राजभर निवासी राजागंज कुंभ, बरदह आजमगढ़ और गिरोह के मुखिया खेतासराय जौनपुर निवासी संतोष राजभर के साथ कार से पीछा कर कॉपर लदे ट्रेलर को रोकने के बाद चालक सांवरलाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद कानपुर की तरफ ककोढ़ा से आगे सुनसान स्थान पर सड़क किनारे ट्रेलर चालक के शव को फें...