फरीदाबाद, जुलाई 25 -- फरीदाबाद। एक व्यक्ति से टेलीग्राम पर वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर एक लाख दस हजार रुपये की ठगी की गई। ठगों ने अलग-अलग टास्क के नाम पर रकम अपने खातों में डलवाई। मामले की जांच करते हुए साइबर थाना सैंट्रल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ित को मई माह में वर्क फ्रॉम होम का ऑफर व्हाट्सएप पर मिला और एक लिंक के जरिए उसे टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा गया। इसके बाद अलग-अलग टास्क के बहाने ठगों ने 1.10 लाख रुपये हड़प लिए। जांच में सामने आया कि सुभाष कुमावत जयपुर ने हर्षित नामक व्यक्ति से बैंक खाता लिया और रमेश कुमार नागौर को दे दिया। रमेश ने यह खाता ठगों को सौंप दिया, जिसमें 76,000 रुपये जमा हुए। सुभाष एसी रिपेयरिंग और रमेश पानी सप्लाई का काम करता है। दोनों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस ...