रांची, मई 29 -- रांची, वरीय संवाददाता। कोकर शिव शक्ति नगर के रहने वाले सूरज साहेब के क्रेडिट कार्ड को चार्ज करने का झांसा देकर साइबर ठगों ने उनके खाते से एक लाख की खरीदी कर ली। इस संबंध में सूरज साहेब ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में कहा कि 20 मई को एक व्यक्ति ने फोन किया। खुद को आरबीएल बैंक का बताया। कहा कि क्रेडिट कार्ड का चार्ज कटेगा तो ऑन हो जाएगा। इसलिए, इसे तुरंत बंद करें। इसके बाद ठग ने उन्हें एक ऐप डाउनलोड कराया। इसके बाद साइबर ठग ने 24 मई को उनके क्रेडिट कार्ड से एसी, फ्रीज व मोबाइल की खरीदारी कर ली। लेकिन, डिलेवरी नहीं हुआ था। हालांकि, डिलेवरी रोकने के लिए संबंधित कंपनी से कहा गया तो आरोपी ने यूजर आईडी चेंज कर डिलेवरी देवघर में करा लिया। इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...