मधुबनी, मई 31 -- मधुबनी, राजनगर, हिन्दुस्तान टीम। एक लाख का इनामी कुख्यात अपराधी किशुन यादव शुक्रवार को अपर मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी तेज कुमार प्रसाद की अदालत में सरेंडर किया। किशुन यादव की ओर से अधिवक्ता विद्यानंद ठाकुर ने आत्मसमर्पण के समय जमानत अर्जी दाखिल कर उसे बेल पर मुक्त करने की गुहार लगाई। हालांकि सरकार की ओर से अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी सुभाष पासवान ने जमानत का विरोध किया। कोर्ट में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जमानत अर्जी खारिज करते हुए किशुन यादव को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। किशुन यादव राजनगर थाना के रांटी मोहनपुर गांव का रहने वाला है। वह कुख्यात अपराधी रोहित यादव का भाई है। राजनगर थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि मोहनपुर गांव के राधे यादव पर हुई फायरिंग मामले में किशुन यादव की गिरफ्तारी के लिए लागातार छापेमार...