मधुबनी, जुलाई 27 -- जयनगर। सावन की तीसरी सोमवारी को जलाभिषेक के लिये जयनगर में पवित्र कमला नदी के घाट पर रविवार की सुबह से देर रात तक कांवरियों का जमघट लगा रहा। भारत व नेपाल के एक लाख से अधिक कांवरियों ने कमला नदी में स्नान व जलबोझी कर प्रस्थान किया। देर रात तक कांवरियों का जत्था समूहों में जाता रहा। सोमवार को प्रसिद्ध कपिलेश्वर नाथ महादेव का जलाभिषेक करेंगे कांवरिये। शनिवार की देर शाम से ही जयनगर में सड़क एवं रेल मार्ग से कांवरियों का आना शुरू हुआ। जयनगर का चप्पा चप्पा कांवरियों से भरा रहा। बोलबम व हर हर महादेव के उद्घोष से गूंजता रहा जयनगर। जयमगर बाजार के मेन रोड कांवरिया पथ में कई संस्थाओं द्वारा श्रद्धालु कांवरियों के सेवार्थ शिविर लगा कर लंगर, शुद्ध पेयजल व प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गयी थी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया...