फिरोजाबाद, मई 1 -- सिरसागंज में एक लाख रुपये और सोने की जंजीर के लिए दुल्हन से शादी करने से इंकार कर दिया। दूल्हा पक्ष बारात को लेकर चला गया। दुल्हन पक्ष की तैयारियां धरी रह गईं। आरोप है कि मामले में दुल्हन के पिता ने सिरसागंज पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब जिला मुख्यालय पर गुरुवार को दुल्हन के परिवार ने पहुंचकर दहेज लोभी दूल्हा और उसके परिवार पर कार्रवाई की मांग की है। थाना सिरसागंज क्षेत्र के किसरांव में 29 अप्रैल को एक युवती की शादी होनी थी। बारात थाना खैरगढ़ क्षेत्र के निकाऊ से आई थी। शादी की तैयारियां गांव में हो रही थीं। जिस युवती की शादी थी वह दुल्हन तैयार होने के लिए ब्यूटी पार्लर पर गई थी। आरोप है कि पार्लर से दुल्हन सजकर आई तो दूल्हा के पिता और रिश्तेदारों ने युवती के पिता से दहेज की अतिरिक्त मांग कर दी। दूल्...