लखनऊ, जुलाई 13 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। राजाजीपुरम पाल तिराहा उपकेंद्र पर रविवार को नई अंडरग्राउंड केबल से बिजली सप्लाई चालू हो गई। इससे कैम्पल रोड, इरम कॉलेज, आलमनगर सहित आसपास की लगभग एक लाख आबादी को बिजली कटौती व लो-वोल्टेज से राहत मिलेगी। लेसा के सर्किल-तीन के अधीक्षण अभियंता मुकेश कुमार त्यागी ने बताया कि राजाजीपुरम पाल तिराहा उपकेंद्र के पास दो सोर्स हैं। एक टिकैतराय तालाब ट्रांसमिशन व दूसरा हरदोई रोड ट्रांसमिशन से बिजली सप्लाई होती है। रविवार को 132 केवी टिकैतराय तालाब ट्रांसमिशन से तीसरी लाइन मिल गई। करीब तीन करोड़ की लागत से निर्मित अंडरग्राउंड केबल चालू होने से 22 हजार उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...