प्रयागराज, अगस्त 11 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता आईजीआरएस पर आई शिकायतों के निस्तारण में पिछले तीन महीनों से लगातार 75 नंबर पर आ रहे प्रयागराज की रैंकिंग में सुधार हुआ। इस बार एक पायदान आगे बढ़कर प्रयागराज 74वें नंबर पर आया है। फिर भी अभी और प्रयास करने की दरकार है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अफसरों को निर्देश दिया कि आईजीआरएस पर आई शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करें। लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि फीडबैक के लिए रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाई जाए। शिकायत कर्ता के सामने ही निस्तारण किया जाए। जिसकी फोटो भी पोर्टल पर अपलोड की जाए। कर वसूली के लिए अफसरों को लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत काम करने के लिए कहा। साथ ही आरसी की वसूली में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आबकारी, राज्यकर, परिवहन,...