धनबाद, दिसम्बर 2 -- धनबाद, संवाददाता। राज्य सरकार ने किसानों की फसल सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रबी फसल के लिए बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू कर दी है। किसान अब बजाज जेनरल इंश्योरेंस के माध्यम से अपनी रबी फसल का बीमा करा सकेंगे। जानकारी के अनुसार किसानों पर प्रीमियम का वित्तीय भार नहीं पड़ेगा, क्योंकि उनका हिस्सा राज्य सरकार वहन करेगी। शेष बीमा राशि केंद्र और राज्य सरकार संयुक्त रूप से जमा करेगी। योजना का उद्देश्य प्राकृतिक आपदा, कम वर्षा, विपरीत मौसम या कटाई के समय होने वाले नुकसान से किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है। समय पर आवेदन करना किसानों के लिए लाभदायक रहेगा। धनबाद सहित 10 जिलों में योजना लागू: राज्य के 11 जिलों में योजना लागू की गई है, जिनमें धनबाद, दुमका, ग...