गोरखपुर, सितम्बर 29 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। बिजली निगम में एक अजीब मामला सामने आया है। जहां गोरखपुर क्षेत्र द्वितीय के मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता ने एक ही रिक्त पद पर दो अलग-अलग जेई की तैनाती के आदेश जारी कर दिए। तीन दिनों तक ये मामला चर्चा में बना रहा। हालांकि, 27 सितंबर को मुख्य अभियंता द्वारा जारी आदेश का पालन हुआ। बता दें कि 20 सितंबर को प्रबंध निदेशक कार्यालय वाराणसी से जारी आदेश के अनुसार देवरिया के भटवलिया उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता शशि कांत गुप्ता का स्थानांतरण प्रवर्तन दल बस्ती के लिए किया गया था। स्थानांतरण के चार दिन बाद 24 सितंबर को देवरिया के अधीक्षण अभियंता अमित कुमार सिंह ने एक आधिकारिक आदेश जारी करते हुए जरार उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता हर्ष यादव को भटवलिया उपकेंद्र पर स्थानांतरित कर दिया। लेकिन अगले दिन 25 स...