प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 27 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद । एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर रविवार की शाम रानीगंज के सराय सुल्तानी गांव में प्रबुद्ध जनों संग प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने संवाद किया। सराय सुल्तानी स्थित कुंती देवी महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से घोषित एक राष्ट्र एक चुनाव कार्यक्रम जनहित व राष्ट्रहित को लेकर है। इससे समय की बचत के साथ ही आमजन को फायदा होगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। जिससे राष्ट्र का समग्र विकास करने में सहूलियत मिलेगी। इसे जन आंदोलन का रूप देना होगा। तभी यह संभव हो पाएगा। आमजन की भागीदारी तथा उनके विचार इसमें शामिल होंगे। मंत्री ने भाजपा के सभी पदाधिकारियों संग पहलगाम घटना में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट क...