सोनभद्र, अगस्त 22 -- अनपरा,संवाददाता। नगर पंचायत अनपरा क्षेत्र में शुक्रवार को एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का उद्देश्य एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय के इस विचार को जन-आंदोलन का स्वरूप देना तथा युवा वर्ग एवं आमजन को जागरूक करना रहा। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला सह संयोजक आकाश पाण्डेय ने किया जबकि मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र भाई पटेल उपस्थित रहे। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने एक देश-एक चुनाव विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि एक साथ चुनाव होने से न केवल समय और संसाधनों की बचत होगी, बल्कि शासन व्यवस्था भी अधिक सुदृढ़ और स्थिर होगी। कार्यक्रम में भाजपा जिलाकार्यसमिति सदस्य प्रमोद शुक्ला बाबा, संजय त्रिपाठी, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के...