मेरठ, मई 4 -- मेरठ। एक राष्ट्र-एक चुनाव वक्त की जरूरत है। जरूरी है कि राष्ट्रहित के लिए एक राष्ट्र-एक चुनाव का जनमत बने। महावीर विवि में शनिवार को एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय पर हुई गोष्ठी में यह बात भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ.चंद्रमोहन ने कही। एमएलसी डॉ.धर्मेंद्र भारद्वाज और जिला प्रचारक एक राष्ट्र-एक चुनाव करुणेश नंदन गर्ग भी मौजूद रहे। गोष्ठी में एक राष्ट्र-एक चुनाव से होने वाले लाभ और चुनौतियों पर चर्चा हुई। डॉ.चंद्रमोहन ने इस पहल को लोकतंत्र की मजबूती, प्रशासनिक दक्षता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। डॉ.धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा एक साथ चुनाव कराने से संसाधनों की बचत होगी। नीति-निर्माण में निरंतरता बनी रहेगी। एक राष्ट्र-एक चुनाव लागू होने से देश आर्थिक रूप से मजबूत होगा। करुणेश नंदन गर्ग ने कहा स्वतंत्रता के बाद के प्रारंभिक वर्षों में देश...