सुल्तानपुर, अप्रैल 30 -- लंभुआ, संवाददाता। लंभुआ ब्लॉक परिसर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रदेश सह संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ रामचंद्र मिश्र ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन लागू होने से भारत सबसे अमीर देश होगा। चुनाव में भारत का सबसे अधिक पैसा खर्च होता है। इसके लागू होने पर अधिक मात्रा में डॉलर की बचत होगी। कार्यक्रम संयोजक के रूप में मौजूद विधायक सीताराम वर्मा ने भी एक राष्ट्र एक चुनाव का समर्थन करते हुए कहा कि यह सरकार की सराहनीय पहल है। ब्लॉक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मीकांत दुबे व प्रधान संघ अध्यक्ष कैलाश चंद द्विवेदी ने भी समर्थन किया। कार्यक्रम में सभासद डॉ केपी सिंह,मंडल मंत्री भाज...