गोरखपुर, अप्रैल 20 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल और उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर चर्चा हुई। बैठक में भाजपा के महानगर महामंत्री अच्युतानंद शाही ने एक राष्ट्र एक चुनाव से राष्ट्र और जनता को होने वाले फायदों के बारे मे जानकारी दी। जिला महामंत्री अमित टिबड़ेवाल ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव बहुत अच्छा सुझाव है। चुनाव में सभी मतदाताओं को मताधिकार मिलना चाहिए। जो दूसरे प्रदेश में हैं उन्हें भी ऑनलाइन वोट का अधिकार मिलना चाहिए। महानगर अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार शुक्ल ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव से सरकार और जनता को बार-बार चुनाव होने से जो कठिनाई आती है। इससे चुनाव पर होने वाले अनावश्यक खर्च से निजात मिलेगी। इस दौरान संजीव कुमार जैन, अब्दुल मेराज खान, आनन्...