बाराबंकी, अप्रैल 29 -- बाराबंकी। भाजपा ने एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर सोमवार को जिले में कई संगोष्ठियां एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित करके इसके फायदे गिनाए। देवा ब्लॉक सभागार में आयोजित संगोष्ठी में एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल ने एक राष्ट्र एक चुनाव को देश की जरूरत की बताया। उन्होंने कहा कि 2047 तक विकसित भारत की लक्ष्य प्राप्ति के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए सभी भारतीय नागरिकों को एकजुट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव कराने से न सिर्फ देश का आर्थिक नुकसान होता है बल्कि विकास कार्य भी बाधित होते हैं। इसके साथ ही राजनैतिक कार्यकर्ताओं, आम लोगों, सरकारी मशीनरी के सामर्थ्य की हानि होती है। पूर्व प्रत्याशी डॉ. राम कुमारी मौर्य ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होने पर चुने हुए जनप्रतिनिधियों को साढ़े चार साल से अध...