अमरोहा, अप्रैल 30 -- शहर के बिजनौर रोड पर एक प्रतिष्ठान में मंगलवार को एक राष्ट्र, एक चुनाव के मुद्दे को लेकर भाजपा की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि भाजपा पश्चिमी क्षेत्र के अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने कहा कि देश में एक साथ चुनाव कराने से करीब चार लाख करोड़ रुपये की बचत होगी। इससे देश में विकास कार्यों को बल मिलेगा। कार्यक्रम की संयोजक चेयरपर्सन शशि जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश विकास के मार्ग पर अग्रसर है। देश हित में एक राष्ट्र एक चुनाव जरूरी है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष उदय गिरि गोस्तवामी, पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश त्यागी, बृजेश चौधरी, डा़ ऋषिपाल नागर, दिनेश चिकारा, अखिल जैन, ओमप्रकाश गोला, गुरिंदर सिंह ढिल्लो, पूर्व विधायक हरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...