प्रयागराज, मई 28 -- भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ की बैठक बुधवार को सिविल लाइंस स्थित पार्टी कार्यालय में हुई। महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र का दायरा असीमित है कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां एनजीओ की उपस्थित नहीं है आपकी व्यापकता ही आप की क्षमता को बढ़ाती हैं। प्रांत सहसंयोजक रजनीकांत श्रीवास्तव ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान राष्ट्र हित में सबसे महत्वपूर्ण है। महानगर कार्यालय एक जून को गोष्ठी में राष्ट्रवादी एनजीओ के सदस्य जुटेंगे। जिला महामंत्री बृजेश त्रिपाठी ने आश्वस्त किया कि गंगापार से गोष्ठी में अधिकतम एनजीओ की सहभागिता होगी। इस अवसर पर डॉ. शैलेश पांडे, अभिषेक सिंह, मनोज प्रयागवासी, जितेंद्र कुमार सिंह, राजेश केसरवानी, विवेक मिश्रा, आशुतोष शुक्ला, किरन जायसवाल, तपिश जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...