मुरादाबाद, मई 5 -- फोटो 09 ठाकुरद्वारा। नगर स्थित एक संस्थान में 'एक राष्ट्र - एक चुनाव' विषयक संगोष्ठी में मुख्य अतिथि/मुख्य वक्ता विशेष गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष बाल संरक्षण आयोग उत्तर प्रदेश एवं सुरेश सैनी पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा ने विचार रखते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक राष्ट्र एक चुनाव अच्छा कदम है। सोमवार को अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में एक राष्ट्र एक चुनाव संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता अनिरुद्ध चौहान, प्रबंधक अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र एवं कार्यक्रम का संचालन गजेंद्र पाल सिंह ने किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि विशेष गुप्ता ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए अपने विचार साझा किए। कहा कि एक देश एक चुनाव यह न केवल समय, धन और संसाधनों की बचत करेगा, बल्कि शासन व्यवस्था में स्थिरता और नीत...