हमीरपुर, नवम्बर 11 -- हमीरपुर, संवाददाता। बीती रात ओवरलोडिंग के साथ-साथ बगैर नंबर प्लेट के खनिज संपदा की ढुलाई करने वाले वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल 17 वाहनों को सीज करने के साथ ही 11 वाहनों का चालान किया गया है। तड़के तक अभियान चलता रहा। कार्रवाई के डर से चालकों ने वाहनों को इधर-उधर लुका-छिपाकर खड़ा कर दिया। रविवार की रात से शुरू हुआ अभियान सोमवार को तड़के तक चलता रहा। अभियान में ललपुरा, बिवांर, मौदहा, कुरारा, चंडौत, जिटकरी क्षेत्र में ज्वाइंट टास्क फोर्स एआरटीओ (प्रवर्तन) अमिताभ राय, एसडीएम सदर केडी शर्मा, सीओ सदर राजेश कमल, खनिज अधिकारी विकास सिंह परमार, पीटीओ चंदन सिंह और खनिज निरीक्षक के द्वारा सघन चेकिंग की गई। बिवांर क्षेत्र में चेकिंग के डर से लिंक मार्गों में छिपाकर खड़े किए दो ट्रकों को पकड़कर इन्हें बिवांर ...