सहरसा, जनवरी 23 -- सौरबाजार, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र अंतर्गत सहुरिया पश्चिमी पंचायत के दो अलग-अलग वार्डों में बुधवार की देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। चोरों द्वारा हजारों से लाखों रुपये मूल्य के जेवरात एवं नगदी चोरी किए जाने से इलाके में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 08 निवासी हजरा खातून ने थाना में दिए आवेदन में बताया कि अज्ञात चोर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर घर में घुसे और बक्सा चोरी कर लिया। बक्से में रखे सोना-चांदी के जेवरात एवं अन्य कीमती सामान गायब पाए गए। सुबह नींद खुलने पर चोरी की जानकारी हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। वहीं वार्ड संख्या 04 धमसैना निवासी रनवीर कुमार मेहता के घर में भी चोरी की घटना हुई है। एक ही रात दो स्थानों पर हुई चोरी से ग्रामीणों की नींद उड़ गई है। पीड़...