जौनपुर, नवम्बर 5 -- खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद। जिला मुख्यालय मार्ग के सब्जी मंडी के पास संचालित लोहे की दुकान और उसके बगल मेडिकल स्टोर को मंगलवार की रात चोरों ने निशाना बना दिया। दोनों स्थानों से चोरों ने नकदी सहित लगभग डेढ़ लाख का सामान पार कर दिया। दुकान संचालकों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है। खलसापट्टी गांव के आलमपुर मजरा निवासी लालता मिस्त्री का उक्त मार्ग पर वर्षों से लोहे की दुकान संचालित है। इसी के बगल इनके भतीजे दिलीप का मेडिकल स्टोर स्थित है। रात में अज्ञात चोर दुकान की छत का पतरा काटकर भीतर घुस गए। आरोप है कि चोर दो बेल्डिंग मशीन, दो कटर, विद्युत मोटर, स्टेबलाइजर, लोहे का बना चैनल गेट व अन्य औजार उठा ले गए। जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए थी। जाते जाते चोर मेडिकल स्टोर का शटर चांड़ कर गल्ले में रखा नौ हजार रुपए भी...