मोतिहारी, अक्टूबर 13 -- मेहसी निसं। थाना क्षेत्र के घरियारी चक गांव में एकही रात तीन घरों में लगभग बाइस लाख की चोरी हुई है। घटना शनिवार की रात्रि की है। रियायरी चक गांव निवासी भाजपा नेता चुलबुल ठाकुर के बड़े भाई विजय कुमार के घर के पीछे के खिड़की के ग्रिल तोड़ चोर घर में घुस कर 17 भर सोना का आभूषण व एक किलो चांदी का सामान जिसकी कीमत लगभग 20 लाख बताया जाता है की चोरी कर ली।दूसरी घटनामें विजय सिंह के चाचा दिनेश नारायण सिंह के मकान का गेट का ताला तोड़ उसमे किराया पर रह रहे मझौलिया हाई स्कूल की शिक्षिका पूजा चौधरी का 20 हजार नगद व सोने का लौकेट , नथिया सहित लगभग एक लाख का सामान चोर ले गये शिक्षिका मकान मे नहीं थी। तीसरी चोरी उक्त गांव के हरेंद्र बैठा के घर मे हुई। जहाँ उसके बहु के रूम से 40 हजार नगद व सोने का नाक कान का जेवर जिसका कीमत एक लाख के...