बेगुसराय, अगस्त 7 -- बेगूसराय,निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सूजा गांव स्थित भुसखार में बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में एक राइफल, एक देसी कट्टा व तीन गोलियां बरामद की गयी। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि स्व. विशुनदेव शर्मा के पुत्र रामाशीष शर्मा के घर में बांस से बने भूसखार में हथियार छिपाकर रखी गयी है। उसके बाद पुलिस टीम के द्वारा भूसखार की घेराबंदी कर छापेमारी की गयी तो हथियार बरामद किये गये। हथियार रखने में सलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...