लखनऊ, अगस्त 2 -- लखनऊ, संवाददाता। यूथ फार्मेसिस्ट फेडरेशन की ओर से लोकबंधु में हुए रक्तदान शिविर में संगठन के अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि आम जनता में रक्तदान के प्रति अभी भी तमाम भ्रांतियां हैं, जिसे हम सभी अस्पताल के कर्मचारी स्वयं रक्तदान करके दूर कर सकते हैं। एक यूनिट रक्त चार लोगों की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान शिविर के उद्घाटन में स्वास्थ्य विभाग की पूर्व डीजी डॉ. दीपा त्यागी, लोकबंधु निदेशक डॉ. संगीता गुप्ता, सीएमएस डॉ. आरके दीक्षित, एमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. पीसी तिवारी, फार्मेसिस्ट फेडरेशन रिटायर्ड विंग के प्रदेश अध्यक्ष जय सिंह सचान मौजूद रहे। सुनील यादव ने बताया कि रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम किया जा सकता है। निदेशक डॉ. संगीता ने कहा कि कोई भी स्वस्थ...