शाहजहांपुर, नवम्बर 17 -- आरटीआई वीक 2025 के तीसरे दिवस पर शाहजहांपुर राउंड टेबल 298 द्वारा जिला अस्पताल के सहयोग से सोमवार को एकेसी हुंडई बरेली मोड़ पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एक यूनिट रक्त तीन जिंदगियां बचा सकता है के संदेश ने कार्यक्रम को और प्रभावी बनाया। आयोजन में कुल 20 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिससे जिला रक्तकोष को महत्वपूर्ण सहयोग मिला। प्रत्येक दाता को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। शाहजहांपुर राउंड टेबल 298 ने सभी दाताओं, सहयोगियों और जिला अस्पताल की टीम का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...