आरा, दिसम्बर 28 -- आरा, निज प्रतिनिधि । प्रेरणा फाउंडेशन की ओर से हर माह की तरह इस महीने भी ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया। इसमें अमित कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, सिद्धेश्वर पांडेय, चंदेश्वर पांडेय, राहुल कुमार एवं अन्य ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए रेडक्रॉस समिति की सचिव विभा कुमारी ने बताया कि यह सराहनीय पहल है। एक यूनिट खून दो लोगों की जान बचाता है। मुख्य अतिथि डॉ विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। फाउंडेशन के भुवन पांडेय ने कहा कि जरूरतमंद लोगों के लिए संस्थान हमेशा तैयार रहती है। जिला परियोजना पदाधिकारी अमित सिंह ने कहा कि सबसे बड़ा दान रक्तदान होता है। कैंप आयोजित करने वाले में पवन सत्यार्थी एवं दीपू मिश्रा का योगदान अहम रहा। कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से उपस्थित राकेश ओझा उर्फ गुड्डू, पप्पू...