मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, मृत्युंजय। सरकारी अस्पतालों के बाहर खून का काला खेल चल रहा है। बिचौलिये एक यूनिट खून की कीमत 20 हजार रुपये तक मांग रहे हैं। यह खेल रात के अंधेरे में नहीं, बल्कि दिनदहाड़े चल रहा है। सरकारी अस्पतालों के अलावा कई निजी नर्सिंग होम के बाहर भी यह खेल धड़ल्ले से चल रहा है। बिचौलिये खून के लिए मरीजों को सरकारी से निजी अस्पताल में भर्ती करने का दबाव बनाते हैं। वह खून लेने गए मरीजों के परिजनों को बताते हैं कि जब तक मरीज सरकारी अस्पताल से निजी अस्पताल में नहीं आएगा, खून का इतंजाम नहीं हो सकेगा। निगेटिव और पॉजिटिव दोनों ग्रुप के लिए रेट तय अस्पतालों के बाहर निगेटिव और पॉजिटिव दोनों ग्रुप के लिए अलग-अलग रेट तय है। निगेटिव ग्रुप की एक यूनिट के लिए 18 से 20 हजार और पॉजिटिव ग्रुप के 12 से 15 हजार रुपये तक मांगे जा रह...