बहराइच, मई 31 -- बहराइच । महिलाओं के साथ अपराध की बाढ़ आ ग ई है। एक सप्ताह के भीतर पांच थानों के अलग अलग स्थानों से एक युवती सहित सात किशोरियों का अपहरण हो गया। पीड़ित परिजनों ने सम्बन्धित थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई है। एक भी अपहत किशोरी को पुलिस बरामद नही कर सकी है। मटेरा थाने एक गांव की 14 वर्षीय किशोरी अचानक लापता हो गई। किशोरी की मां ने गांव के ही युवक जावेद के विरुद्ध अपहरण की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया। रिसिया थाने के एक गांव से 15 वर्षीय किशोरी गायब हो गई। किशोरी की मां ने इसी थाने के डिहवा निवासी विक्रम के विरुद्ध केस अपहरण की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है। देहात कोतवाली के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी नानी के घर दहौरा गई थी। और उसे कोरिनपुरवा का युवक किशुन कुमार ने अपने दो भाइयों की मदद से अपहरण कर लिया । किशोरी की मां ने त...