हाथरस, अगस्त 20 -- एक युवती सहित दो की बुखार से मौत -(A) एक युवती सहित दो की बुखार से मौत - कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के तमन्नागढ़ी निवासी युवती और इगलास के साथनी निवासी विवाहिता को कई दिनों से आ रहा था बुखार - स्थानीय स्तर पर उपचार के बाद भी हालत में नहीं हुआ सुधार, अचानक बिगड़ी हालत तो दोनों के परिजन उनको लेकर पहुंचे जिला अस्पताल - यहां पर डॉक्टर ने दोनों को किया मृत घोषित तो परिवार के लोग रोते हुए शव लेकर चले गए घर हाथरस। एक युवती सहित दो की बुखार से मौत हो गई। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के तमन्नागढ़ी निवासी युवती और इगलास के साथनी निवासी विवाहिता को कई दिनों से बुखार आ रहा था। स्थानीय स्तर पर उपचार के बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ। अचानक हालत बिगड़ने पर दोनों के परिजन उनको जिला अस्पताल लेकर लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने दोनों को मृत ...