जमुई, अगस्त 25 -- गिद्धौर निज संवाददाता। किऊल झाझा रेलखंड के मध्य पड़ने वाले गिद्धौर रेलवे स्टेशन अंतर्गत डाउन मेन लाइन के पॉल संख्या 378/28 के निकट ट्रेन से कटकर एक युवती की मौत हो गयी। घटना रविवार की सुबह लगभग 5 बजकर 30 मिनट के आसपास की है। घटना कोलकाता सीतामढ़ी एक्सप्रेस ट्रेन से होने की आशंका जतायी जाती है। घटना को ले सुबह शौच करने गए आसपास के ग्रामीणों को लगी तो इसकी सूचना मिलते ही सेवा गांव जाने वाले भंवरवा पुल के डाउन मेन लाइन पॉल संख्या 378/28 के निकट मृत युवती के शव को देखने ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गयी। वही ग्रामीणों के अनुसार उक्त युवती की उम्र तकरीबन 25 वर्ष के आसपास की बताई जाती है। इधर घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा गिद्धौर रेल स्टेशन प्रबंधक को दी गयी। वहीं घटना की सूचना गिद्धौर रेलवे स्टेशन प्रबंधन द्वारा रेलवे ...