काशीपुर, अप्रैल 18 -- काशीपुर। पुलिस ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध चाकू बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गुरुवार की रात एसआई भूपाल राम पौरी हेड कांस्टेबल संजय कुमार व कांस्टेबल अमरदीप गश्त कर रहे थे। कब्रिस्तान के पास से संदिग्ध अवस्था में घूमते हुसैन पुत्र अब्दुल रहमान निवासी फरीद नगर थाना ठाकुरद्वारा को एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने बताया कि वह नशे की पूर्ति के लिए छोटी मोटी चोरी करता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 4/25 एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...