लातेहार, फरवरी 15 -- बेतला,प्रतिनिधि। बेतला पंचायत की मुखिया मंजू देबी ने मईंयां सम्मान योजना के लाभुकों का सत्यापन रिपोर्ट बरवाडीह के बीडीओ रेशमा रेखा मिंज को सौंप दी है। इसबारे में मुखिया ने बताया कि सत्यापन के दौरान मईंयां सम्मान का गलत लाभ ले रहे एक आंगनबाड़ी सेविका समेत कुल चिन्हित पांच अयोग्य लाभुकों की सूची अग्रेत्तर कारवाई के लिए बीडीओ को सौंप दी गई है। इसके अलावा मुखिया ने बेतला के एक अन्य लाभुक ममता देबी पति धनंजय भूईंया की गत दिनों मौत हो जाने की बात बताई। वहीं अपने पति-पिता के नामों में हेराफेरी कर गलत तरीके से योजना का लाभ उठा रही एक आंगनबाड़ी सेविका को चिन्हित करने में काफी मशक्कत करने की बात कही। पर किसी कारण से नामों का खुलासा करने से परहेज किया। सिर्फ इतना कहा कि बीडीओ रेशमा रेखा मिंज को सौंपी गई रिपोर्ट में एक आंगनबाड़ी ...