रामपुर, अप्रैल 22 -- मौसम में बदलाव होते ही रोगों ने दस्तक दे दी है। इसका उदाहरण एक दिन की छुट्टी के बाद खुले जिला अस्पताल की ओपीडी में देखने को मिला। यहां चार घंटे के अंतराल पर डाक्टरों ने 1400 से अधिक मरीजों को देख लिया। डाक्टरों ने नब्ज पकड़कर दवा लिखने में एक मिनट से भी कम समय लगाया। पूरा अस्पताल मरीजों की भीड़ से पटा रहा। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 1400 से अधिक पंजीकरण हुए। इसीलिए यहां पर्चा काउंटर से लेकर डाक्टरों के कक्ष के बाहर, पैथोलाजी लैब, सीटी स्कैन और दवा वितरण कक्ष पर मरीजों की लंबी लाइन देखने को मिली। भीड़ का आलम यह था कि मरीजों को डाक्टर से दिखाने से लेकर दवा प्राप्त करने में चार से पांच घंटे लग गए। ओपीडी में कुल 1400 से अधिक पंजीकरण हुए थे, इनमें एक हजार मरीज पुराने थे और 400 नए मरीजों ने पंजीकरण कराया था। ओपीडी ...