मेरठ, दिसम्बर 1 -- मेरठ। संवाददाता सम्राट पैलेस कॉलोनी स्थित राजराजेश्वरी मंदिर के पास सुभाष पार्क में श्रीकृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार समिति के तत्वावधान में गीता जयंती के अवसर पर गीता पाठ का आयोजन किया गया। महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज के सानिध्य में गीता के तीन श्लोकों का पाठ किया गया। बड़ी संख्या में यहां पहुंचे गीता प्रेमियों ने एक मिनट एक साथ गीता के श्लोकों का उच्चारण किया। स्कूल कॉलेज और व्यापारियों के संस्थानों पर भी एक मिनट एक साथ गीता का पाठ किया। श्रद्धालुओं में उत्साह देखते ही बन रहा था। गीता पाठ समापन के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर आनंद स्वरूप शर्मा, अनमोल आनंद, विनय माहेश्वरी, सौरभ गुप्ता, राजीव खुराना आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...