चतरा, अगस्त 27 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड के पेक्सा गांव के बड़की बागी टोला में करीब एक माह से ट्रांसफॉर्मर खराब पड़ा हुआ है। ट्रांसफॉर्मर खराब होने से करीब 50 घरों के लोग अंधेरों में रहने को मजबूर हैं। कई बार इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई, परंतु खराब ट्रांसफॉर्मर को नहीं बदल गया है। जिससे पढ़ने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही घर व घर के बाहर अंधेरा रहने से बरसात के दिनों में विषैला सांप, बिच्छु, कीड़े से भी ग्रामीणों को खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से खराब ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...